menu-iconlogo
huatong
huatong
duha-shahfaheem-abdullah-ehsaas-cover-image

Ehsaas

Duha Shah/Faheem Abdullahhuatong
nosaosasoubngoe1124huatong
Lyrics
Recordings
नया नया एहसास है तू जो मुझको मिला है

नई नई मुलाक़ातों का मुझपे है खुमार अब

दिल शाद के ख़त्म होने को है ये इंतज़ार अब

तुझे मिलने को होने लगा था दिल बेक़रार अब

क्यूं था मुझसे ख़फ़ा क्या थी मेरी ख़ता वोह

था क्यूं मुझसे जुदा अब है मुझसे जुड़ा जो

तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा था

मैं हूं यहाँ तू है कहाँ

तेरी नज़रों का दिल पे हुआ है असर तू मेरा महबूब है जाना

तेरी उल्फ़त में जीता हर पल तू इक तोहफ़ा है खुदा का

तेरी बातों में आराम है या तेरी आवाज़ में

क्या जन्नत दुनिया के पार है या तेरी आँखों में

तेरी नींदों का एहसान है हम ख्वाबों में साथ हैं

जाग के भी अब खुमार है हम बादलों के पार हैं

तेरी नज़रों का दिल पे हुआ है असर तू मेरा महबूब है जाना

तेरी उल्फ़त में जीता हर पल तू इक तोहफ़ा है खुदा का

तुझे पा के जवाब मिला है असल तू है वो सवाल खुदा का

तू मिला है ये मेरी दुआ का असर तू मुझसे दूर ना जाना

तेरी नज़रों का दिल पे हुआ है असर तू मेरा महबूब है जाना

तेरी उल्फ़त में जीता हर पल तू इक तोहफ़ा है खुदा का

You May Like